फतेहाबाद: टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित 33 केवी सब स्टेशन की नई इमारत का निर्माण हो गया है. लेकिन आज भी पुरानी बिल्डिंग में विभागीय कार्य जारी है. पुरानी इमारत में कर्मचारी विभागीय कार्य को निपटाते है. यहीं पर पब्लिक डीलिंग होता है और जूनियर इंजीनियर के कार्यालय भी यहीं पर हैं. वहीं पुरानी बिल्डिंग के हालात बदतर हैं. दीवारों में दरार आ गईं हैं और छत से प्लास्टर गिरता रहता है.
विद्युत विभाग की नई बिल्डिंग बनी, पर पुरानी जर्जर इमारत में कार्य जारी - hindi taja samachar
जब विभाग ने पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने नई इमारत बनाई तो बिल्कुल साफ था कि पुरानी इमारत रहने योग्य नहीं रह गई है.
![विद्युत विभाग की नई बिल्डिंग बनी, पर पुरानी जर्जर इमारत में कार्य जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3891265-550-3891265-1563590570846.jpg)
पुरानी जर्जर बिल्डिंग में कार्य जारी
क्लिक कर देखें वीडियो.
ये भी पढ़ें- सेना के लिए भर्ती शुरू, दलालों के बहकावे में ना आएं ये खबर पढ़ें
जब विभाग ने पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने नई इमारत बनाई तो बिल्कुल साफ था कि पुरानी इमारत रहने योग्य नहीं रह गई है. इसलिए नई इमारत बनाई गई. इस बारे में विभाग के इंजीनियर जयसिंह ने बताया नई बिल्डिंग बन गई है. पुरानी बिल्डिंग के कमरे जेई इस्तेमाल कर रहे है, जिन्हें जल्दी ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा.