फतेहाबाद: लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने लोगों को कुछ राहत दी थी. इसमें कई दुकानों को खोले जाने की अनुमति भी शामिल है. सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने के लिए कहा था. शराब की दुकान खुलने के बाद लॉकडाउन की खूब धज्जियां भी उड़ी थी. इसी बीच टोहाना में महिलाओं ने शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है.
टोहाना के म्योन्द कला गांव में महिलाओं ने शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन को शांत किया. लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.