हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन - fatehabad lockdown update

टोहाना में महिलाओं ने शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन को शांत किया. महिलाओं के विरोध के चलते शराब की दुकानों बंद कर दिया गया है.

Women protest against opening of liquor shop in Tohana
Women protest against opening of liquor shop in Tohana

By

Published : May 10, 2020, 8:37 PM IST

फतेहाबाद: लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने लोगों को कुछ राहत दी थी. इसमें कई दुकानों को खोले जाने की अनुमति भी शामिल है. सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने के लिए कहा था. शराब की दुकान खुलने के बाद लॉकडाउन की खूब धज्जियां भी उड़ी थी. इसी बीच टोहाना में महिलाओं ने शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है.

टोहाना के म्योन्द कला गांव में महिलाओं ने शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन को शांत किया. लेकिन महिलाओं के विरोध के चलते शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.

टोहाना में शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन

ये भी जानें-Corona Update: सोनीपत में नहीं थम रहे कोरोना के केस, सूबे में हुए 394 एक्टिव मामले

इन महिलाओं का कहना है कि ठेका खोले जाने को लेकर गांव के सरपंच ने किसी से भी विचार-विमर्श नहीं किया है. विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि ठेका गांव के स्कूल के पास खोला गया है, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details