हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला कबड्डी खिलाड़ी की सरकार से आस टूटी, पहुंची हाई कोर्ट की शरण में - hindi latets news

अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

सुमन, अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी

By

Published : Mar 26, 2019, 8:44 PM IST

फतेहाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सुमन ने इसके लिए 25 मार्च को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा के माध्यम से याचिका लगाकर सरकार से मांग की है कि पुरानी पॉलिसी के तहत खिलाड़ी सुमन को सरकार नौकरी दे.

सुमन, अन्तर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी खिलाड़ी

इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील आफताब खारा ने बताया कि मलेशिया चैंपियन सुमन के लिए सरकारी नौकरी हेतू 25 मार्च को कोर्ट में याचिका लगाकर सरकारी नौकरी की मांग की है. प्रदेश सरकार ने सर्कल कबड्डी पर पॉलिसी बदल दी है, लेकिन खिलाड़ी सुमन इस पॉलिसी से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लाई है. कोर्ट में लगाई याचिका में मांग की है कि जब अन्य खिलाड़ियों को पुरानी पॉलिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कबड्डी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पॉलिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योंकि सुमन भी पुरानी पॉलिसी के समय में ही मलेशिया चैंपियनशिप में विजेता रह चुकी है. कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details