फतेहाबाद: रतिया शहर में वाल्मीकि चौक पर दिनदहाड़े एक बाइक सवार के साथ कुछ महिलाओं के खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. महिलाओं ने युवक की मोटरसाइकिल बीच सड़क पर तोड़ दी. इस दौरान एक युवक ने महिला की गुंडागर्दी का वीडियो बना लिया. लेकिन वीडियो बनाना युवक पर भारी बड़ा, महिलाओं ने वीडियो बनाने वाले युवक को भी नहीं छोड़ा और उसका मोबाइल तोड़ दिया. पूरी वारदात पुलिस के सामने हुई और पुलिस मुकदर्शक बनी देखती रही.
देखें वीडियो: सड़क पर महिलाओं की सरेआम गुंडागर्दी - युवक को पीटा
फतेहाबाद के रतिया से महिलाओं की गुंड़ागर्दी का वीडियो सामने आया है. महिला दिनदहाड़े युवक के साथ सड़क पर गुंड़ागर्दी कर रही हैं. इस घटना के दौरान महिलाओं ने युवक की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी.
पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने बाइक पर सवार होकर वाल्मीकि चौक से गुजर रहा था. इस दौरान पास से गुजर रही महिला ने उसे गाली दी. जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा करते-करते महिला ने अचानक युवक को थप्पड़ मार दिया. उसके बाद युवक ने भी महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
महिला और युवक की हाथापाई के बाद मामला बढ़ गया. उसके बाद कुछ और महिलाएं मौके पर आ गईं औरयुवक के साथ बदतमीजी की, मारपीट की घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन पूरे मामले पर पुलिस का रवैया केवल तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ जैसा ही रहा. वहीं मामले के लेकर जब पुलिस से संपर्क किया गया तो थाने के पुलिसकर्मियों ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.