फतेहाबाद: बादलगढ़ गांव की रहने वाली सोनिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की वजह सोनिया का मां नहीं बन पाना बना है.
फतेहाबाद: मां बनने के लिए 5 साल किया इंतजार, फिर निराश महिला ने उठाया ये कदम - etv bharat
परिजनों ने बताया कि मां नहीं बन पाने की वजह से सोनिया परेशान थी. वो हंसने-बोलने भी कम लगी थी. कई डॉक्टर्स को दिखाने के बाद भी वो मां नहीं बन पाई.
5 साल पहले हुई थी शादी
सोनिया की शादी 5 साल पहले हुई थी. 5 साल बीत जाने के बाद भी जब वो मां नहीं बन पाई. जब डॉक्टर्स से इलाज कराने के बाद भी उसे कोई उम्मीद नहीं मिली तो उसने सुसाइड कर लिया. सोनिया का शव उसके घर से बरामद किया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
सोनिया के पति ने बताया कि उसने और उसके परिवार ने कभी सोनिया पर संतान सुख का दबाव नहीं बनाया. सोनिया मां नहीं बन पाने की वजह से दुखी चल रही थी. वही पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.