हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: महिला ने डॉक्टर पर लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज - tohana news

टोहाना में एक अनुसूचित जाति महिला से अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. महिला ने बताया कि एक डॉक्टर उस पर गलत भाषा और जाति को लेकर टिप्पणी करता है, जिसकी शिकायत लेकर वो पुलिस स्टेशन पहुंची.

Woman accuses doctor of indecent comment in tohana
Woman accuses doctor of indecent comment in tohana

By

Published : Jun 23, 2020, 8:15 PM IST

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में एक आंगनवाडी महिला ने डॉक्टर पर अभद्र भाषा और जातिसूचक टिप्पणी का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि टोहाना में आंगनवाडी वर्कर के तौर पर कार्यरत एक महिला वर्कर ने एक डॉक्टर और उसकी पत्नी पर जातिगत टिप्पणी के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. आंगनवाडी वर्कर ने बताया कि वो सरकार की 'बेटी बचाओं बेटी पढाओं' अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित हो चुकी है.

महिला ने डॉक्टर पर लगाया अभद्र टिप्पणी का आरोप, देखें वीडियो

उसने बताया कि 28 मई को जब वो डीएसपी कार्यालय में अपने ब्यान दर्ज करवाकर वापस लौट रही थी, तभी डॉक्टर ने उसे आता देख अपनी स्कूटी रोक ली. उसके बाद उसे जातिसूचक गालियां देने लगा. महिला ने बताया कि डॉक्टर और उसकी पत्नी उस पर मानसिक रूप से परेशान करते हैं.

महिला ने बताया कि वो उनकी टिप्पणी से डिप्रेशन में चली जाती है. बता दें कि महिला अनुसूचित जाति से संबंध रखती है, इसको लेकर भी वे लोग टिप्पणी करते थे. इस पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 354डी, 506, 509, 34 के अलावा 67 आईटी एक्ट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कूड़ा निस्तारण को लेकर सोनीपत उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि डॉक्टर दंपत्ति भी महिला वर्कर के खिलाफ शिकायत करने आए थे. इसके सबंध में वो अपने बयान दर्ज करवा कर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details