फतेहाबाद: सिरसा रोड पर स्थित श्रीराम इंडस्ट्री में एक महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फैक्ट्री के पार्टनर शिव नगर फतेहाबाद निवासी नरेंद्र पर दुष्कर्म का आरोप लगा हैं.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: ट्रक चालक को एक व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, चालक पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ व्यक्ति
इसके बाद महिला थाना पुलिस ने 25 वर्षीय पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 8 जनवरी को पिस्तौल की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बात की जानकारी किसी को दी तो वो उसे जान से मार देगा.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: हॉरर किलिंग मामले में बल्लभगढ़ पुलिस ने आरोपी पिता और चाचा को किया गिरफ्तार
महिला के द्वारा अब जाकर पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है और पुलिस ने 20 मार्च को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.