फतेहाबाद: बीते 7 दिसंबर को गांव रोझावाली के पास मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में हुई महिला और दो बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. ये एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या थी. इस हत्या को अंजाम महिला के पति काला सिंह ने ही दिया था.
पत्नी के साथ बेटा और बेटी की हत्या
काला सिंह ने गांव रोझावाली के पास लोहे के पाइप से अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस हत्या की घटना को हादसा दिखाया गया. इसमें दिखाया गया कि अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल की टक्कर मार दी. जिसमें महिला प्रीत कौर और उसके दो बच्चे 7 वर्षीय बेटा कमल और 5 वर्षीय बेटी जसमीत की मौत हो गई. इस हादसे में महिला का पति काला सिंह बच गया. जिसका इलाज अग्रोहा मेडिकल में चल रहा है.
अवैध संबंध और बढ़ती डिमांड पर पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या, देखें वीडियो पुलिस ने की प्रेस वार्ता
पुलिस ने जब सख्ती से काला सिंह से पूछताछ की तो सामने आया कि काला सिंह ने ही अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या की थी, जिसके बाद काला सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी धर्मबीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान ये खुलासा किया.
अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने जब काला सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंधों और रोजाना नई डिमांडो के चलते वो परेशान था. काला सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी पंजाब के बुढलाडा की रहने वाली है. एक माह में तीन से चार बार अपने मायके जाती थी, जहां पर उसका अवैध संबंध चल रहा था. इसी के चलते काला सिंह ने अपनी पत्नी और बच्चों को मारने की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें:- पलवल: 17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी ने कहा लड़की ने खुद फोन करके बुलाया था
लोहे के पाइप से पत्नी और बच्चों की हत्या
पुलिस के मुताबिक काला सिंह का कहना है कि ये बच्चे भी उसके नहीं है. काला सिंह 7 दिसंबर को अपनी पत्नी में बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव भूंदडवास से अपने ससुराल बुढलाडा की ओर निकला. रास्ते में गांव रोझावाली के पास सुनसान जगह है आते ही काला सिंह ने लोहे की पाइप से अपनी पत्नी और बच्चों के सिर पर वार कर के उनकी हत्या कर दी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
काला सिंह खुद भी आत्महत्या करना चाहता था लेकिन नहीं कर पाया. जिसके बाद उसने एक्सीडेंट होने का ड्रामा रचा. डीएसपी ने बताया कि एक्सीडेंट होने के बावजूद भी मोटरसाइकिल पर कोई खरोच तक नहीं थी. वहीं इस एक्सीडेंट में काला सिंह को कोई चोट तक नहीं आई. इसी बात को लेकर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जब काला सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. पुलिस ने अब काला सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.