फतेहाबाद: पंजाब के बाद हरियाणा में भी गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. सफेद रंग के कीड़े के कारण किसान द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल खराब हो रही है. गेहूं की जड़ पर सुंडी ने हमला किया है, जिसके कारण फसल नष्ट हो रही है.
क्या बोले किसान ?
किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकार की बात मानी और पराली नहीं जलाई. जिन किसानों अपने खेतों मे पराली ना जलाकर हैप्पी सीडर अन्य कृषि यंत्र से पराली का प्रबंधन किया, उन किसानों के खेतों में ये समस्या आ रही है.
फतेहाबाद में गेहूं की फसल पर सुंडी का प्रकोप, देखें वीडियो किसानों ने की मुआवजे की मांग
किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल में जहां सुंडी लगी है. वहीं जिन जगहों पर उन्होंने पराली का ढेर इकट्ठा किया था, वहां पर चूहों की समस्या भी आ रही है. किसानों की मांग है कि सरकार इस मामले का संज्ञान लें और उन्हें मुआवजा दिया जाए.
समस्या का समाधान किया जाएगा- कृषि विभाग
वहीं इस संबंध में फतेहाबाद कृषि विभाग की उपनिदेशक बलवंत सहारण का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उनके एडीओ की टीम फील्ड में जाकर इस मामले को चेक करेगी. उच्च अधिकारियों और यूनिवर्सिटी की मदद लेकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ीः कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे बच्चे, सरकारी स्कूल नहीं देते एडमिशन, लेकिन क्यों ?