फतेहाबाद: गृह मंत्री अनिल विज के द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा के बाद शनिवार को फतेहाबाद के बाजार बंद नजर आए. शहर पुलिस द्वारा सुबह 9 बजे से ही गश्त शुरू कर दी गई और जो दुकाने खुली थी उन्हें बंद करवाया गया.
हालांकि, फतेहाबाद शहर थाना के सामने हलवाई की कुछ दुकानें खुली नजर आई. लेकिन बाद में उन्हें भी बंद करवा दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद शहर थाना के उप प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार बाजार में गश्त की जा रही है और बाजार बंद करवाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि दुकानदार को दुकान खुली होने पर पहले समझाया जा रहा है, लेकिन अगर फिर भी वो बात नहीं मानता तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि फतेहाबाद में भी वीकेंड लॉकडाउन को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा.