फतेहाबादः शहर में मूसलाधार बरसात से सड़कों और गलियों में पानी भर गया. बरसात के कारण (Waterlogging in Fatehabad) सबसे अधिक 12वीं कक्षा को पेपर देने आए छात्रों को मुश्किलें हुई. छात्र 2-3 फूट पानी से निकल कर स्कूल पहुंचे और पेपर दिया. छात्रों के साथ पेपर दिलवाने आए अभिभावक भी जलभराव के कारण परेशान हुए. छात्रों के अलावा स्थानीय लोग और काम पर जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अरोड़वंश धर्मशाला रोड पर भी जलभराव हो गया और पानी दुकानों में घूस गया. बरसात के कारण पानी में वाहन भी नहीं चल पा रहे थे. मोटरसाइकिल बंद हो गए और लोग उन्हें पैदल खींच कर ले जाते दिखाई दिए. जलभराव होने से नाराज लोग जमकर प्रशासन और सरकार को कोसते नजर आए. स्थानीय लोगों ने कहा कि (rain in fatehabad) बरसात होते ही शहर तालाब बन जाता है. जलभराव के चलते दुकानदारी ठप हो जाती है और कहीं आना जाना भी दुभर हो जाता है.