हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः पानी की गुणवत्ता को लेकर आमने-सामने दो सरकारी विभाग - स्वास्थ्य विभाग ने पाया पानी का सैंपल फैल

जिस पानी को स्वास्थ्य विभाग ने फेल बताकर उपमंडल अधिकारी को पत्र लिखा था. उसी पानी को जनस्वास्थ्य विभाग ठीक बता रहा है.

जन जनस्वास्थ्य विभाग ने बताया ठीक

By

Published : Jun 1, 2019, 8:47 PM IST

फतेहाबाद:जिले में स्वास्थ्य विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग की आपस में ठन गई है. हाल में स्वास्थ्य विभाग ने टोहाना की कई कॉलोनियों से पानी के सैंपल लिए थे, स्वास्थ्य विभाग की जांच में पानी के सैंपल फेल पाए गए थे.

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उपमंडल अधिकारी को पत्र लिखकर किसी भी बीमारी फैलने की सूरत में उनकी जिम्म्मेदारी की बात की थी. अब जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल की जांच की है. जनस्वास्थ्य विभाग की जांच में बताया गया है कि पानी ठीक है.

क्लिक कर देखें वीडियो

विभाग के कनिष्ठ अभियंता महावीर ने बताया कि पानी में क्लोरीन की मात्रा उचित है, जिसे किसी भी स्थिति में फेल नहीं कहा जा सकता. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैम्पल की प्रणाली पर भी सवाल उठाया. उनका कहना था कि जैसे आरोप स्वास्थ्य विभाग ने लगाए हैं ऐसा कुछ भी नहीं है फिर भी वो अपने स्तर पर फील्ड में आकर जांच में जुटे हैं, जो भी कोई कमी होगी उसे दुरस्त किया जाएगा.

क्लिक कर देखे वीडियो

जनस्वास्थ्य विभाग के ये कहने से स्वास्थ्य विभाग पर उल्टा सवाल खड़ा हो गया है. वहीं इस सब के बीच पीने के साफ पानी आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details