हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में तेज बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई सड़कें - फतेहाबाद जलभराव

फतेहाबाद में तेज बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. वहीं शहर के मुख्य चौराहों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

fatehabad water logging due to rain
फतेहाबाद में तेज बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई सड़कें

By

Published : Sep 3, 2020, 4:58 PM IST

फतेहाबाद: गुरुवार को फतेहाबाद में हुई बरसात ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. बरसात के चलते शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. सड़कों पर दो-दो फुट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया था. फिर भी जिला प्रशासन की नींद नहीं टूटी और शहर की गलियों से लेकर सड़क तक जलमग्न हो गए.

बारिश की वजह से जहां तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं तालाब बनी गलियां व सड़कों के चलते लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. अरोड़वंश धर्मशाला रोड पर पानी की निकासी नहीं होने के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं. वहीं जवाहर चौक की भी कमोबेश यहीं हाल रहा.

फतेहाबाद में तेज बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई सड़कें

दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बरसात ने जिला प्रशासन के दावों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक घंटे की बरसात से शहर का ये हाल है. तो अगर ये बरसात कुछ घंटे और हो जाती तो शायद पूरा शहर ही डूब जाता. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर बार ये कहता है कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है, लेकिन जब बरसात होती है. तो प्रशासन का कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आता. उन्होंने कहा कि प्रशआसन को बारिश को लेकर पहले से ही सतर्क रहना चाहिए था. क्योंकि मौसम विभाग ने इसके बारे में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.

ये भी पढ़ें:'सोनीपत में डेंगू का इलाज नहीं कर रहे सरकारी डॉक्टर, प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मोटी रकम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details