हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जगन्नाथ पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, लोगों ने किया हंगामा - fatehabad news

टोहाना के एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा, लोगों का आरोप है कि यहां पेट्रोल मे पानी मिलाया जा रहा है.

Water in petrol on jagannath petrol pump

By

Published : Sep 25, 2019, 6:04 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना के जगन्नाथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाने का आरोप लगा है. पेट्रोल डलवाने वाले बाइक सवार ने इस बात को लेकर जमकर बवाल काटा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

पुलिस ने कराया हंगामा शांत
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत करवाया. इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर लिखित में शिकायत दर्ज करवाई गई.

फतेहाबाद पेट्रोल पंप का कारनामा, पेट्रोल में मिलाया पानी

पेट्रोल में मिलाया पानी
शिकायत कर्ता ने बताया कि वो पेट्रोल पंप से 100 रुपए का तेल डलवाने के लिए आया था और पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक स्टार्ट नहीं हुई. जिसके बाद वो बाइक को मिस्त्री के पास ले गया और वहां पेट्रोल की टंकी से ढेर सारा पानी निकला.

ये भी पढ़ें:-आदर्श आचार संहिता, उपायुक्त ने पोस्टर उतारने के जारी किए निर्देश

रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ रोड स्थित जगन्नाथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाया जा रहा है. पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. आगामी कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब फतेहाबाद जिले में पेट्रोल में पानी की शिकायत आई हो. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग पेट्रोल पंप की शिकायते आई हैं लेकिन उन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई. जिसके वजह से पेट्रोल पंप मालिकों को हौसले बुलंद हैं. ये पेट्रोल पंप मालिक प्रशासन के ढुलमुल रवैया का नाजायज फायदा उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details