फतेहाबाद:फिरौती मामले में इनामशुदा आरोपी और पिंकी हत्याकांड में उम्रकैद की सजायाफ्ता गुरदीप उर्फ डाबला को आखिरकार पुलिस ने धांगड़ गांव से दबोच लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर से 315 बोर का पिस्तौल भी बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी गुरदीप डाबला मातू राम कॉलोनी का रहने वाला है और उस पर कई संगीन धाराओं के तहत 10 मामले पहले से दर्ज हैं. पिंकी हत्याकांड में वह उम्रकैद की सजा भुगत रहा है. इस मामले में वह पैरोल पर छूटकर बाहर आया था और पैरोल जंप कर फरार हो गया था.