हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या सहित दस मामले हैं दर्ज

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर हत्या सहित दस से अधिक मामले दर्ज हैं.

Fatehabad Crime News
Fatehabad Crime News

By

Published : Dec 5, 2021, 3:11 PM IST

फतेहाबाद:फिरौती मामले में इनामशुदा आरोपी और पिंकी हत्याकांड में उम्रकैद की सजायाफ्ता गुरदीप उर्फ डाबला को आखिरकार पुलिस ने धांगड़ गांव से दबोच लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर से 315 बोर का पिस्तौल भी बरामद किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी गुरदीप डाबला मातू राम कॉलोनी का रहने वाला है और उस पर कई संगीन धाराओं के तहत 10 मामले पहले से दर्ज हैं. पिंकी हत्याकांड में वह उम्रकैद की सजा भुगत रहा है. इस मामले में वह पैरोल पर छूटकर बाहर आया था और पैरोल जंप कर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें-Karnal Crime News: शादी में हुई कहासुनी को लेकर की थी युवक की हत्या, आया पुलिस की गिरफ्त में

31 अक्टूबर को उसके खिलाफ शिव कॉलोनी निवासी रितेश ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने व्हाट्सएप कॉल कर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. पुलिस ने उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है. डाबला पर 302, 304 सहित कई संगीन धाराओं के तहत 10 के करीब मामले दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details