फतेहाबाद: दो दिन से हो रही बारिश भट्टू कलां गांव के एक परिवार पर कहर बनकर बरसी है. तेज बारिश से मकान की छत गिर गई. मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई.
फतेहाबाद: सोते परिवार पर टूटा बारिश का 'कहर', छत गिरने से 8 लोग दबे - बारिश का कहर
पूरा परिवार घर के आंगन में सोया था. इस दौरान अचनाक मकान की छत गिर गई. जिसके मलबे में पूरा परिवार दब गया. मलबे में दबे 8 लोगों में से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
![फतेहाबाद: सोते परिवार पर टूटा बारिश का 'कहर', छत गिरने से 8 लोग दबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3590349-619-3590349-1560839195589.jpg)
घर के आंगन में सोया था परिवार
पूरा परिवार घर के आंगन में सोया था. इस दौरान अचनाक मकान की छत गिर गई. जिसके मलबे में पूरा परिवार दब गया. मलबे में दबे 8 लोगों में से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
20 साल पुराना था घर
स्थानीय लोगों ने दीवार गिरने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया. सभी दबे लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि घर 20 साल पुराना था और पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से दीवार भरभरा कर गिर गई.