फतेहाबाद: टोहाना में देर रात दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ. हालात पत्थरबाजी तक पहुंच गए. पत्थरबाजी और उपद्रव का एक वीडियो भी सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. ये पूरी घटना डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक के पास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
टोहाना में देर रात दो गुटों के बीच हुआ पथराव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त ये भी पढ़ें-वायरल वीडियो: चंडीगढ़ में कुत्ते ने बच्चे को काटा तो दो गुटों में बजे लट्ठ, पुलिस के साथ भी हाथापाई
मिली जानकारी के अनुसार एक गुट ने दूसरे गुट के वाहनों को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों में पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इस विवाद के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हालांकि अब पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. तफ्तीश के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें-ना वर्दी की इज़्ज़त, ना कोरोना की फिक्र, गाड़ी के अंदर दारू पार्टी कर रहे पुलिसकर्मी