फतेहाबाद: जिले में दो युवतियों द्वारा एक युवती की पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के बीघड रोड इलाके का है. वीडियो में दो युवतियां एक युवती को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही हैं.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवतियां पीटते हुए युवती के बाल पकड़कर सड़क पर घसीट भी रही हैं. वहीं आसपास मौजूद लोग भी युवतियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों युवतियां किसी की नहीं सुन रही.