फतेहाबाद: बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की मीटिंग ली. इस मीटिंग के दौरान सांसद काफी गुस्से में नजर आई. इस बैठक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सांसद सुनीता दुग्गल फतेहाबाद के एडीसी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं.
सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने बैठक के दौरान फतेहाबाद के एडीसी की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के एडीसी के रवैए के कारण नगर परिषद में हाहाकार मचा हुआ है. नगर परिषद में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में भ्रष्टाचार के चलते परेशानी बनी हुई है.