फतेहाबाद:जिला फतेहाबाद से रुह कंपा देने वाली वीडियो आई है. इस वीडियो में एक युवक के साथ 9-10 लड़के मारपीट कर रहे हैं. हमला करने वाले लड़के युवक को बेरहमी से मार रहे हैं. हमलावर लड़के युवक को मारने के लिए लात-घुसे, डंडे और ईंटों से वार कर रहे हैं. वीडियो में युवक तड़पता हुआ लाचार दिख रहा है, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर लड़के मारपीट के बाद फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक ये वारदात फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन इलाके में सोमवार को हुई है. मौके पर बाकी लोग भी थे, लेकिन कोई भी युवक की मदद करने के लिए आगे नहीं आया. कुछ लोगों ने युवक को पीटते हुए वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी. जिसके बाद पूरे शहर में ये वीडियो वायरल होने लगा है. इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान है कि बेखौफ लड़कों ने कैसे सरेराह एक शख्स की पिटाई की.
ये पढ़ें-पार्टी में बुलाकर कॉलेज छात्रा के साथ महिला ने करवाया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो