फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक हर कोई अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन मना रहा है. हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी अलग अंदाज में अपने नेता और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया.
विपुल गोयल ने मनाया पीएम का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर विपुल गोयल अनाथालय पहुंचे. जहां उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया. विपुल गोयल ने अनाथ बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया और साथ ही सभी बच्चों को केक भी खिलाया. इसके अलावा विपुल गोयल ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे.
अनाथ आश्रन में विपुल गोयल ने मनाया पीएम का जन्मदिन ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: कम्युनिटी सेंटर में खामियां मिलने पर विपुल गोयल ने अधिकारियों को लगाई फटकार
पीएम की लंबी उम्र की कामना
इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देश में खुशी की लहर है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से मोदी जी का जन्मदिन मना रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है और आज सभी वर्ग के लोग उनकी लंबी आयु की दुआ कर रहे हैं.
69 साल के हुए पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में हैं और उन्होंने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ लंच किया और करीब आधे घंटे का वक्त साथ बिताया. इससे पहले प्रधानमंत्री सरदार सरोवर बांध पहुंचे थे, जहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा की.