हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल - फतेहाबाद लॉकडाउन उल्लंघन

फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा और लोग लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.

social distancing fatehabad vegetable market
फतेहाबाद सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां

By

Published : Apr 4, 2020, 2:29 PM IST

फतेहाबादःएक ओर जहां प्रशासन लोगों को कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुरक कर रहा है तो वहीं दुसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी है जो प्रशासन के ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. फतेहाबाद की सब्जी मंडी में शनिवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया. वहीं इस ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी लापरवाही बरतते नजर आए.

मंडी में पहुंची भीड़

फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा और लोग लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. फतेहाबाद की सब्जी मंडी में सुबह होते ही भीड़ लग जाती है. प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी में गोल मार्किंग भी करवा दी गई है उसके बावजूद भी लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होते हैं. जिससे कोरोना का खतरा बना रहता है.

फतेहाबाद सब्जी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां

पुलिस कर्मियों की लापरवाही!

मंडी में जिन पुलिस कर्मचारियों की डयूटी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए लगाई गई उनमें से कुछ कर्मचारी दुकान मे बैठे तो कुछ पुलिस कर्मचारी मंडी शैड के नीचे गप्पे हांकते दिखाई दिए. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों के सामने ही लोग भीड़ लगाकर लॉकडाउन की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. फतेहाबाद की सब्जी मंडी में ये नजारा आजकल आम देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंःकैथल में कांग्रेस ने मंगाई 'चार्ली टोर्नेडो' मशीन, 3 दिन में पूरा शहर हो सकता है सैनिटाइज

'मार्केट कमेटी ने की व्यवस्था'

मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने कहा कि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल मार्किंग करवा गई है. ग्राहकों और व्यापारियों को समझाया जा रहा है कि किस प्रकार दूरी में रहकर ही सब्जी की खरीदारी करनी है. उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी के द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है, लेकिन उसे लागू करवाना पुलिस का काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details