फतेहाबाद: टोहाना उपमण्डल के गांव धारसुल कला में नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने सरपंच और नशे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच गांव के विकास के लिए सही से काम नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच के घर के पास ही नशा बिक रहा है फिर भी सरपंच कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
फतेहाबादः लोग बोले सरपंच के घर के बगल में बिकता है नशा और वो कुछ नहीं बोलता
नशे के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, लोगों ने किया रोड जाम, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.
प्रदर्शन करते ग्रामीण
साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के जोहड़ में पानी का ओवर फ्लो हो रहा है. गांव में गंदगी फैल रही है. सरकार की ओर से युवाओं के लिए जिम का सामान आया हुआ है लेकिन सरपंच किसी को प्रयोग के लिए नहीं देता है.