हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी, बोला मार दूंगा लेकिन कोरोना जांच नहीं करवाऊंगा - fatehabad corona warriors

फतेहाबाद में कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जब कोरोना का सैंपल लेने के लिए टीम एक ग्रामीण के घर पहुंची तो उसने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया. यहां तक कि टीम का सामान भी इधर-उधर फेंक दिया.

villager did not give sample to the Health Department for corona test in Fatehabad
villager did not give sample to the Health Department for corona test in Fatehabad

By

Published : Aug 29, 2020, 5:20 PM IST

फतेहाबाद:धरसूल कलां गांव में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब कोरोना का सैंपल लेने के लिए टीम एक ग्रामीण के घर पहुंची तो उसने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी

यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ जो सामान लेकर गई थी वो भी उस शख्स ने फेंक दिया. इस घटना का वीडियो खुद स्वास्थ्य कर्मियों ने बनाया. वीडियो में ग्रामीण गाली देते और सामान फेंकते नजर आ रहा है. वहीं जब वो ग्रामीण आपा खोता नजर आया तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो एक बात भी सुनने को तैयार नहीं था.

'भाई मैं मरने और मारने को तैयार हूं, लेकिन कोरोना जांच नहीं करवाता'

'जिसे मर्जी ले आओ, नहीं करवाऊंगा कोरोना जांच'

ग्रामीण साफ कहता दिखाई दिया कि वो कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देगा चाहे कुछ भी हो जाए. उसने स्वास्थ्य विभाग की टीम को धमकी देते हुए कहा कि दोबारा गांव में घुस मत जाना. उसने ये भी कहा कि जिसे मर्जी ले आओ वो कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देगा और ना ही अपने बच्चों की कोरोना जांच करवाएगा.

पुलिस को दी गई शिकायत

इस पूरे मामले पर फतेहाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण द्वारा किए गए इस व्यवहार को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है. अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मुनाफे के लालच में सोशल डिस्टेंसिंग भूली सरकार? जान जोखिम में डालकर बसों में सफर कर रहे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details