फतेहाबाद: मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर को विजिलेंस की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (market committee mandi supervisor arrested) किया है. खबर है कि भूथनकलां गांव में सुरेंद्र नाम के शख्स की कृषक सीड्स के नाम से फैक्ट्री है. उसने सरकार से इस फैक्ट्री का लाइसेंस लिया हुआ है. बताया जा रहा है कि एक महीने पहले फतेहाबाद मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर मदनलाल ने इस सीड्स केंद्र का निरीक्षण किया.
आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उसने अनेक खामियां निकाल दी और सुरेंद्र को कंपनी का लाइसेंस रद्द करवाने की धमकी दी. आरोप है कि मंडी सुपरवाइजर मदनलाल ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए सुरेंद्र प्रकाश से दो लाख रुपये की डिमांड की. लेकिन सुरेंद्र ने कहा कि उनके पास इतने रुपये नहीं है. बाद में ये मामला 40 हजार रुपये में तय हो गया. सुरेंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस को दे दी.