फतेहाबाद: जिले में एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला और युवक एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रहे है. वीडियो में शख्स महिला से माफी मांगता दिखाई दें रहा है. इस वीडियो में जिस शख्स की पिटाई हो रही है, उस पर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप है. इस वीडियो में काफी भीड़ इकठ्ठा दिखाई दें है.
महिला से छेड़छाड़ करने वाले शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल
दरअसल ये मामला जिले के भट्टू इलाक़े का है. जहां एक महिला से छेड़-छाड़ करने वाले युवक की जमकर पिटाई हो रही है. ये वीडियो भट्टू इलाक़े के बस स्टेण्ड का बताया जा रहा है. किसी व्यक्ति ने पिटाई के इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.