फतेहाबाद: कोरोना मरीजों की रिकवरी के लिए जितनी जरूरी दवाइयां है, उतनी ही जरूरी उनका खुश रहना भी है. कहा जाता है कि मरीजों के आसपास का वातावरण जितना खुशनुमा होगा वो उतनी ही तेजी से रिकवर हो सकते हैं. ऐसे में कोविड अस्पतालों की ओर से कई तरीके अपनाए जा रहे हैं ताकि मरीजों को ना सिर्फ खुश रखा जा सके बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया जा सके.
टोहाना के रेलवे रोड पर स्थित मानव सेवा संगम अस्पताल में कोरोना मरीजों को घर के जैसा वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है. कोविड वार्ड में ना सिर्फ अच्छे गाने बजाए जा रहे हैं बल्कि धुनों पर डॉक्टर भी डांस कर रहे हैं. इसके अलावा मरीजों को भी डांस कराया जा रहा है.
शैरी मान के गाने पर डांस
मानव सेवा संगम अस्पताल की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें अस्पताल का स्टाफ शैरी मान के जिंदगी गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मरीज भी गाना सुनकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं और स्टाफ के साथ नाचने की कोशिश कर रहे हैं.