फतेहाबाद: कड़कड़ाती ठंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां 10 हजार रूपये के लिए एक युवक सर्दी में बर्फ के पानी से नहा लिया. राजू नामक ये युवक फतेहाबाद के गांव बोदिवाली का रहने वाला है.
यहां कुछ युवकों के बीच बर्फ के पानी से नहाने की शर्त लगी थी. इस शर्त को स्वीकार करते हुए गांव बोदीवाली का राजू पानी की बाल्टी में बर्फ डाल कर नहा लिया.
कड़कड़ाती ठंड में शर्त के लिए बर्फ के पानी में नहा लिया ये व्यक्ति सर्दी के मौसम में पानी की बाल्टी में बर्फ डालकर नहाने की शर्त राजू जीत गया. राजू ने नहाते समय एक वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र