फतेहाबाद: जाखल रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर खड़े होकर वीडियो बनाते समय एक व्यक्ति हाई वोल्टेज बिजली की तारों की चपेट में आ गया. करंट लगने से युवक बुरी तरह जल गया. घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जाखल रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
करंट लगने से मौत
जानकारी के अनुसार जाखल रेलवे स्टेशन पर पंजाब सरकार के गेंहू का लदान का काम चल रहा था, जिसके बाद एक व्यक्ति गेंहू के लदान के लिए आया था. इसी दौरान मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर वीडियो बानने लग गया. वीडियो बनाते समय उसका हाथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया. जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया. मामले की सूचना पकर जीआरपी के अधिकारी, स्टेशन मास्टर और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे.