फतेहाबाद: दिल्ली में रिंकू शर्मा हत्याकांड में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा फतेहाबाद में प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढे़ं-सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हरियाणा में किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत
ज्ञापन में बजरंग दल के द्वारा मांग की गई कि रिंकू शर्मा हत्याकांड में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. बजरंग दल ने रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने और उनके साथियों पर रासुका लगाने की मांग की.
ये भी पढे़ं-कृषि मंत्री की हंसी अहंकार वाली थी, ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी- दीपेंद्र
बजरंग दल के द्वारा रिंकू शर्मा के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई. साथ ही इस मामले में दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय करने की मांग भी बजरंग दल ने की.
रिंकू शर्मा हत्याकांड
मंगोलपुरी (नई दिल्ली) इलाके में बुधवार देर रात हमलावरों ने एक धार्मिक संगठन से जुड़े युवक रिंकू शर्मा की लाठी डंडे से पिटाई कर दी और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव फैला है. जिसकी वजह से इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.