फतेहाबाद: टोहाना सब्जी मंडी के व्यापारियों ने लघुसचिवालय में मांगों को लेकर डीसी और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. सब्जी मंडी व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में केंद्र सरकार द्वारा घोषित वन नेशन-वन टैक्स की नीति का उल्लंघन किया जा रहा है. जिससे व्यापारियों और आम जनता पर अनुचित बोझ पड़ेगा. इसलिए सब्जी मंडी में जो नए टैक्स लगाए गए हैं. उन्हें वापस लिया जाए.
सब्जी मंडी व्यापारियों ने कहा कि अगर सब्जी मंडी से नए टैक्स को नहीं हटाया गया तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. सब्जी मंडी आढती एशोसिएन के प्रधान आशीष पुरूथी ने बताया कि लगभग एक दशक पहले तत्कालीन राज्य सरकार ने महंगाई घटाने के उद्देश्य से इन टैक्स को समाप्त किया था. जिसके सकारत्मक परिणाम देखने को मिले थे.
उन्होंने बताया कि वहीं अब इस कदम के बाद मंहगाई बढ़ना स्वाभाविक है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेगा. सरकार का ये कदम राज्य की सब्जी मण्डियों में भ्रष्टाचार और अफसरशाही राज को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे व्यापारियों में सरकार के प्रति रोष भी उत्पन होगा.