हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: 'वन नेशन-वन टैक्स' के खिलाफ सब्जी मंडी व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

टोहाना सब्जी मंडी के व्यापारियों ने वन नेशन-वन टैक्स नियम के खिलाफ एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सब्जी मंडी व्यापारियों ने कहा कि अगर सब्जी मंडी से नए टैक्स को जल्द नहीं हटाया गया तो वो आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Vegetable market traders gave memorandum in Gohana
टोहाना में सब्जी मंडी व्यापारियों ने अपनी मांगो को लेकर दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

By

Published : May 22, 2020, 2:30 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना सब्जी मंडी के व्यापारियों ने लघुसचिवालय में मांगों को लेकर डीसी और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. सब्जी मंडी व्यापारियों ने बताया कि सब्जी मंडी में केंद्र सरकार द्वारा घोषित वन नेशन-वन टैक्स की नीति का उल्लंघन किया जा रहा है. जिससे व्यापारियों और आम जनता पर अनुचित बोझ पड़ेगा. इसलिए सब्जी मंडी में जो नए टैक्स लगाए गए हैं. उन्हें वापस लिया जाए.

सब्जी मंडी व्यापारियों ने कहा कि अगर सब्जी मंडी से नए टैक्स को नहीं हटाया गया तो वो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. सब्जी मंडी आढती एशोसिएन के प्रधान आशीष पुरूथी ने बताया कि लगभग एक दशक पहले तत्कालीन राज्य सरकार ने महंगाई घटाने के उद्देश्य से इन टैक्स को समाप्त किया था. जिसके सकारत्मक परिणाम देखने को मिले थे.

उन्होंने बताया कि वहीं अब इस कदम के बाद मंहगाई बढ़ना स्वाभाविक है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पडेगा. सरकार का ये कदम राज्य की सब्जी मण्डियों में भ्रष्टाचार और अफसरशाही राज को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे व्यापारियों में सरकार के प्रति रोष भी उत्पन होगा.

व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारी पहले ही आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ऐसा कदम सब्जी मंडी व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम करेगा. सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सरकार को इस कदम को वापिस लेना चाहिए.

ये भी पढ़िए:शराब के बढ़े दामों पर पर बोले उप मुख्यमंत्री- सरकार निर्धारित नहीं करती रेट

वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारी राजेन्द्र ठकराल भी ज्ञापन देने के लिए अपने साथियों सहित पहुंचे. उन्होने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रदेशअध्यक्ष बजंरग दास गर्ग से उनकी बात हो चुकी है. अगर सरकार ने अपना ये कदम वापिस नहीं लिया तो वो आने वाले समय में प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details