फतेहाबाद: मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी के घर पर दशहरे वाले दिन शरारती तत्व द्वारा आगजनी और हमले के मामले के विरोध में दलित समाज में जबरदस्त रोष है. गुरुवार को भी बीजेपी और समाजिक संगठनों का गुस्सा देखने को मिला. इस दौरान अखिल वाल्मीकि महापंचायत के बैनर तले प्रदर्शन भी हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने आगजनी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी के घर 25 अक्टूबर को दशहरे के दिन आगजनी हुई थी. इसके विरोध में बीजेपी व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन किया.
ज्ञापन में मांग की गई है कि कृष्ण बेदी की सुरक्षा बढ़ाई जाए और जिन लोगों के द्वारा किसानों की आड़ में कृष्ण बेदी के घर आगजनी की गई है. उन्हें गिरफ्तार किया जाए. फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड से नारेबाजी करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता और समाजिक संगठन के लोग लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: कृष्ण बेदी के घर हुई आगजनी के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदर्शन
मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सफाई आयोग के सदस्य चंद्र प्रकाश ने कहा कि दशहरे के दिन जसवीर मामू और राकेश बैंस के द्वारा अपनी रंजिश के चलते कृष्ण बेदी के घर पर आगजनी की गई थी. किसान आंदोलन की आड़ में ये आगजनी की गई है. वो सरकार से मांग करते हैं कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और कृष्ण बेदी की सुरक्षा बढ़ाई जाए.