फतेहाबाद: क्षेत्र के कन्हेड़ी गांव की महिलाओं ने शुक्रवार को एक उषा नाम की फाईनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप है कि उषा कंपनी ने फाईनेंस के नाम पर आस-पास के गांवों में जाकर महिलाओं से 1200 से दो हजार रूपये तक लिए. साथ ही 8 अप्रैल को 35 हजार का लोन देने की बात कही थी, लेकिन आज जब वे यहां आए तो देखा कि कंपनी के कर्मी यहां से फरार हो चुके हैं.
उषा फाईनेंस कंपनी हुई फरार, लोन देने के नाम पर लगाई लाखों की चपत - loan
उषा फाईनेंस नामक कंपनी महिलाओं रुपये लेकर फरार हो गई है. इस मामले में महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत दी है.
महिलाओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
महिलाओं ने पहले तो कंपनी के कार्यलय पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया और फिर पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शूरू कर दी है.