फतेहाबाद: प्रदेश सरकार और प्रशासन चाहे पॉलिथीन की बिक्री पर रोक लगाने के लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. फतेहाबाद के बाजारों में पॉलिथीन धड़ल्ले से बिक रहा है और इसका प्रयोग भी जमकर किया जा रहा है.
फतेहाबादः प्रशासन की खुली पोल, धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन का प्रयोग - प्रदेश सरकार
जिले में पॉलिथीन का प्रयोग बंद नहीं हो रहा है. मंडी में व्यापारी धड़ल्ले से सब्जी पॉलिथीन में पैक कर बेच रहे हैं.
प्रशासन की टीमें छोटे दुकानदारों के चालान काट कर अपनी पीठ जरूर थपथपा रही हैं लेकिन फिर भी पॉलिथीन का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है. फतेहाबाद की सब्जी मंडी की बात की जाए तो रोजाना हजारों क्विंटल में आने वाली सब्जियां पॉलिथीन में पैक हो रही हैं. सब्जी कारोबारी पॉलिथीन का प्रयोग जमकर कर रहे हैं.
जिला उपायुक्त का कहना है कि प्रशासन की टीमों ने कई होलसेल का काम करने वाले पॉलिथीन विक्रेताओं के चालान काटे हैं, जरूरत पड़ने पर दुकान को भी सील किया जाएगा लेकिन समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.