फतेहाबाद: फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में आज क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और बरसाती पानी की निकासी को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक में वार्ड नंबर-15 के पार्षद के द्वारा नहीं हो रहे विकास कार्यों को लेकर जमकर भड़ास निकाली गई. वार्ड नंबर-15 के पार्षद हंसराज योगी ने कहा कि उनके वार्ड में बीते 1 वर्ष में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है और बरसात के दिनों में पूरी कॉलोनी डूब जाती है. लेकिन, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
उन्होंने कहा कि हर बार नगर परिषद की मीटिंग में एजेंडे पास किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता. उन्होंने कहा कि नंदी शाला के लिए ढाई लाख की ग्रांट पहली मीटिंग में पास की गई थी, लेकिन कई मीटिंग के बीत जाने के बाद भी उस मांग को पूरा नहीं किया गया है. इस दौरान सभी पार्षदों ने अपनी अपनी समस्यएं रखी.