हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुभाष बराला का नामांकन करवाने पहुंची स्मृति ईरानी, कांग्रेस पर जमकर किए जुबानी हमले - smriti irani tohana

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने टोहाना विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद रही. जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी कांग्रेस पर जमकर बरसी.

स्मृति ईरानी

By

Published : Oct 3, 2019, 11:01 PM IST

फतेहाबाद: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना के लघु सचिवालय में विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचे. इस अवसर पर न्यू प्रभाकर कालोनी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन ने शिरकत की.

370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए और भाजपा का गुणगान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दस वर्ष तक कांग्रेस सरकार रही और मुख्यमंत्री कांग्रेस के दामाद के ही कार्य करते रहे, जनता का काम करने से दूर रहे. वहीं केंद्र में जब भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रस्ताव रखा तो कांग्रेस ने इसे सिरे से ही खारिज कर दिया.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में मचा घमासान, अंबाला में पार्टी दफ्तर को लेकर भिड़े कांग्रेसी

खट्टर सरकार से लोग खुश हैं- स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वयं ही कहा था कि केंद्र से विकास के लिए एक रुपया चलता है तो जमीनी स्तर पर कुछ नहीं पहुंचता. मनोहर सरकार का गुणगान करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हरियाणा में खट्टर सरकार ने जो विकास किए हैं, उससे जनता खुश है.

'कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा'
उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन को कांग्रेस ने लोगों को लटकाए रखा, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस योजना को लागू कर दिया. भाजपा सरकार की सोच है कि गरीब का भला होना चाहिए, इसी के चलते दलित समाज की कन्याओं की शादी पर 50 हजार से ढाई लाख रुपये का सहयोग सरकार दे रही है.

ये भी पढ़ें- भाजपा कहती है भारत माता की जय, कांग्रेसियों को सोनिया में दिखती है माता : मनोहरलाल

अनिल जैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने भाजपा की विकास कल्याण कार्य की योजनाओं का बखान किया और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. जनसमूह को संबोधित करते हुए अनिल जैन ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को अगर यहां की जनता जीताकर भेजती है तो उन्हें सरकार में अच्छे पद से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details