फतेहाबाद:बेरोजगार युवा मंच के युवाओं के द्वारा शहरभर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए युवा लघु सचिवालय पहुंचे. इसके बाद युवाओं की ओर से जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रदर्शन में युवाओं की कई यूनियनों ने एकजुट होकर बेरोजगार युवा मंच के बैनर तले इस प्रदर्शन में भाग लिया.
जानकारी देते हुए बेरोजगार युवा मंच के प्रेस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि युवाओं की कई मंचों के द्वारा एक मंच पर आकर प्रदर्शन किया गया. युवाओं की मांग है कि सरकार सरकारी भर्तियों में लगी रोक को हटाने, एचटेट और सीटेट को मान्यता को आजीवन किया जाए.