हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - युवा प्रदर्शन फतेहाबाद

फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकारी भर्ती पर लगी रोक को हटाने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

Unemployed youth forum protest in fatehabad
फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Oct 11, 2020, 7:10 PM IST

फतेहाबाद:बेरोजगार युवा मंच के युवाओं के द्वारा शहरभर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी करते हुए युवा लघु सचिवालय पहुंचे. इसके बाद युवाओं की ओर से जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रदर्शन में युवाओं की कई यूनियनों ने एकजुट होकर बेरोजगार युवा मंच के बैनर तले इस प्रदर्शन में भाग लिया.

जानकारी देते हुए बेरोजगार युवा मंच के प्रेस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि युवाओं की कई मंचों के द्वारा एक मंच पर आकर प्रदर्शन किया गया. युवाओं की मांग है कि सरकार सरकारी भर्तियों में लगी रोक को हटाने, एचटेट और सीटेट को मान्यता को आजीवन किया जाए.

फतेहाबाद में बेरोजगार युवा मंच ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

युवाओं ने कहा कि जो निजीकरण सरकार की ओर से किया जा रहा है. उस पर रोक लगाई जाए. इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है और जिला प्रशासन में ज्ञापन सौंपा. युवाओं ने कहा कि 1 नवंबर को करनाल में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं, इसमें सरकार को रोजगार को लेकर चेताया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-जब PM ने पूछा, 'बच्चों को खूब पढ़ाओगे ना?', तो मुमताज ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details