फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद में आए दिन आपराधिक गतिविधियां सामने आ रही हैं. फतेहाबाद के हिसार रोड पर पुलिस लाइन के पास मौजूद कुलड़िया पेट्रोल पंप (Petrol Pump in fatehabad) पर देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने तेल डलवाया और पिस्तौल दिखाकर फरार हो गए. मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा गया है कि मोटरसाइकिल पर आए दो युवक टंकी फुल करवा कर और पिस्तौल दिखा कर फरार हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि रविवार देर रात को मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने सेल्समैन मुकेश को तेल डालने के लिए कहा. जिसके बाद कर्मचारी ने पहले 200 रुपये का तेल डाला जिसके बाद उन्होंने कहा कि 900 का डालना था. इसके बाद कर्मचारी ने 550 रुपये का तेल डाला और टंकी फुल हो गई. 750 रुपये का तेल टंकी में डाला गया. कर्मचारी ने जब पैसे मांगे तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल दिखाई और फिर दोनों युवक वहां से फरार (robbery at petrol pump in fatehabad) हो गए.