हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार के उड़े परखच्चे, कार सवार 2 युवकों की हालत नाजुक, देखें वीडियो - दो युवकों की हालत नाजुक

फतेहाबाद भूना इलाके के नजदीक गांव नाढोडी में हुए सड़क हादसे (Fatehabad Bhuna Road Accident) में दो युवक घायल हो गए. जिनका स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Fatehabad Bhuna Road Accident
फतेहाबाद में अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराई कार

By

Published : May 27, 2023, 4:28 PM IST

फतेहाबाद में तेज रफ्तार कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

फतेहाबाद: भूना इलाका फतेहाबाद में सड़क हादसा हो गया. जहां कार की तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई. जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार भूना निवासी उदित और साहिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को भूना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत नाजुक होने के कारण दोनों को हिसार रेफर कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसा दोपहर को हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में दो युवक सवार थे, दोनों की हालत नाजुक है. जिन्हें इलाज के लिए भूना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिसके चलते एक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज तो वहीं दूसरे को हिसार रेफर कर दिया है.

पढ़ें :Road Accident in Karnal: इनोवा की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से छीना पिता का साया

ग्रामीणों ने बताया कि भूना निवासी साहिल और उदित स्कोडा कार से गांव नाढोरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह गांव नाढोरी के पास पहुंचे तो अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते कार पेड़ से टकरा गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार की बैटरी और इंजन भी खेत में कई मीटर दूर जा गिरे. कार में सवार दोनों युवकों की उम्र 26 से 27 साल बताई जा रही है. फिलहाल दोनों का उपचार जारी है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दो ट्रालों की भिड़ंत: एक ट्राले में आग लगने से जिंदा जला क्लीनर, दूसरे ट्राले के चालक की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details