हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: दो युवक 30 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार - हेरोइन का नशा फतेहाबाद

फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल के पास 150 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को काबू किया है. पकड़ी गई 150 ग्राम हेरोइन की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

Two youth arrested with heroin worth Rs 30 lakh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 9, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 3:58 PM IST

फतेहाबाद:सदर पुलिस ने गांव बड़ोपल के पास दो युवकों को 150 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी बलबीर और रोहताश सिरसा के गांव तरकावाली के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर अपने गांव जा रहे थे.

फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल के पास 150 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को काबू किया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि इन दोनों के द्वारा सिरसा इलाके में ही इस हेरोइन को सप्लाई किया जाना था. फिलहाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बड़ोपल के पास इन दोनों युवकों को पकड़ा.दोनों युवक मोटरसाइकिल पर दिल्ली से हेरोइन लेकर अपने गांव की ओर जा रहे थे. पकड़ी गई हीरोइन की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई. फिलहाल दोनों आरोपियों से 150 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली गई है और उन्हें रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया है. दोनों आरोपी दिल्ली से हेरोइन लेकर सिरसा जा रहे थे. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी भी जुटाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

Last Updated : Mar 9, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details