हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: दिनदहाड़े युवक की लाठी-डंडों से पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - फतेहाबाद मारपीट मामला

फतेहाबाद पुलिस ने मारपीट के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों इन युवकों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई की थी.

Two youth arrested in case of assault in Fatehabad
फतेहाबाद में दिन दहाडे एक युवक की लाठी-डंडों पीटाई, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 7:00 AM IST

फतेहाबाद: दिन दहाड़े बाजार में पांच युवकों द्वारा एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान सन्नी और बलराज के रूप में हुई है. बलराज गांव बहाबलपुर और सन्नी फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा मोहल्ले का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बलराज और सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुलसी उर्फ निक्का की सरे बाजार लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सनी और बलराज को गिरफ्तार कर लिया.

दिनदहाड़े युवक की लाठी-डंडों से पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि मारपीट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और तीन युवकों की तलाश अभी जारी है. उन्होंने बताया कि दूसरे युवकों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details