फतेहाबाद:शनिवार की रात को फतेहाबाद के गांव ढाणी छतरियां के पास एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार पेड़ से टकराकर खेतों में पलट गई. घटना के समय कार में सात लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए. इसके अलावा अन्य चार युवकों का फतेहाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि ढाणी ढाका में एक युवक की शादी थी. इसी शादी में शामिल होने के के लिए गांव झलनियां निवासी 25 वर्षीय जनित, फतेहाबाद के अग्रवाल कालोनी निवासी 19 वर्षीय जतिन, फतेहाबाद निवासी आकाशदीप, सागर, संजय, साहिल व एक अन्य युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर गए थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 1 बजे वो ढाणी ढाका से फतेहाबाद शहर आ रहे थे. जैसे ही स्विफ्ट कार ढाणी छतरियां के पास पहुंची. तो पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ में टकराने से कार पलट गई.