हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी से लौट रहे 7 दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, पांच अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग - फतेहाबाद कार हादसा दो युवक मौत

फतेहाबाद के गांव ढाणी छतरियां के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं पांच युवक घायल हो गए.

two young man died and 5 seriously injured in road accident fatehabad
फतेहाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत पांच घायल

By

Published : Mar 7, 2021, 2:19 PM IST

फतेहाबाद:शनिवार की रात को फतेहाबाद के गांव ढाणी छतरियां के पास एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार पेड़ से टकराकर खेतों में पलट गई. घटना के समय कार में सात लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए. इसके अलावा अन्य चार युवकों का फतेहाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि ढाणी ढाका में एक युवक की शादी थी. इसी शादी में शामिल होने के के लिए गांव झलनियां निवासी 25 वर्षीय जनित, फतेहाबाद के अग्रवाल कालोनी निवासी 19 वर्षीय जतिन, फतेहाबाद निवासी आकाशदीप, सागर, संजय, साहिल व एक अन्य युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर गए थे. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 1 बजे वो ढाणी ढाका से फतेहाबाद शहर आ रहे थे. जैसे ही स्विफ्ट कार ढाणी छतरियां के पास पहुंची. तो पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ में टकराने से कार पलट गई.

ये भी पढ़ें:पानीपत: कार सवारों ने ऑटो चालक को बीच सड़क जमकर पीटा, ये है पूरा विवाद

रात होने की वजह से कुछ देर बाद लोगों को हादसे की सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और कार में सवार सभी युवकों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां झलनियां निवासी जनित ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा अग्रवाल कालोनी निवासी जतिन को हिसार रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

इस हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. साहिल को परिजन हिसार के निजी अस्प्ताल में ले गए. इसके अलावा आकाशदीप, सागर, संजय व एक अन्य युवक का फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details