हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मौत' बांट रहा पराली का धूआं, जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन - stubble in fatehabad

फतेहाबाद में पराली का धुंआ इस कदर फैला कि दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. किसानों के बेपरवाह होने से एक बड़ा हादसा हो गया. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और पराली की आग को बुझाया.

टोहाना में जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन

By

Published : Nov 16, 2019, 8:58 PM IST

फतेहाबाद:प्रशासन बेशक पराली की आग रोकने के लिए बडे-बडे दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और नजर आती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र टोहाना में पराली का धुंआ उस समय मुसीबत बन गया जब टोहाना-रतिया मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 12 एकड़ की फसल में आग लगा दी गई, जिसका धुंआ एकदम सड़क पर फैल गया.

पराली के धुएं के चलते दो गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
राहगीरों को दिन में अपने वाहनों की बत्तियों और हॉर्न का सहारा लेना पड़ा. इस बीच दो वाहन आपस में भीड़ गए. जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की सुचना फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर इस आग पर काबू पाया.

जीरो विजिबिलिटी से आपस में टकराए वाहन, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नूंह: पराली न जलाने को लेकर स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली

पराली के धुंए से सड़क पर चलना मुश्किल
वाहन चालक बलवंत कुमार का कहना था कि इस तरह से आग लगातार कहीं न कहीं लग रही है, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. वहीं अपना-अपना धान लेकर टोहाना मंडी जा रहे राजकुमार चालक ने बताया कि इस धुंए की वजह से उन्हें खासी परेशानी हुई है.

'किसानों पर की जाएगी कार्रवाई'
वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार प्रकाश चन्द्र ने बताया कि वो लगातार इन किसानों को कह रहे थे कि पराली में आग न लगाएं. किसानों ने आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद ये आग लगा दी गई है, जिससे यातायात रूका रहा. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details