हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में महिला को बंधक बनाकर लाखों की लूट, एक लूटेरे ने की आत्महत्या - Tohana accused commits suicide

टोहाना में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला और बच्चे को बंधक बनाकर लूट की है.

two-person-arrested-for-robbing-at-gunpoint-in-tohana
two-person-arrested-for-robbing-at-gunpoint-in-tohana

By

Published : Aug 21, 2020, 7:24 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के आजाद नगर वार्ड नंबर-13 के एक मकान से चाकू और बन्दूक के दम पर लूटपाट का मामला सामने आया है. लूटेरे अचानक एक मकान में घुसे और हथियार के बल पर महिला और उसके बच्चे को बंधक बनाया और लाखों की लूट की.

इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वारदात में शामिल लूटेरों ने एक बाइक चालक को गोली मार कर उससे मोटर साइकिल छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान तीन में से एक आरोपी ने खुद को गोली मार दी. जिसकी मौत हो गई है. मौके पर पुलिस ने दो बदमाशों को काबू कर लिया.

हथियार के बल पर लाखों की लूट, देखें वीडियो

पीड़िता ने बताया कि सभी आरोपियों ने अपने मुंह ढके हुए थे. उन्होंने उसे और उसके बच्चे को एक कमरे में बंधक बना लिया और पूरे घर के सामान को खंगाल दिया. लूटेरे घर से गहनों समेत लाखों का सामान लूटकर ले गए.

ये भी पढ़ें- सिरसा: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे आढ़ती और किसान

डीएसपी वीरम सिंह ने बताया कि इस वारदात को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को ग्रामीणों की सहायता को पकड़ लिया है. वहीं वारदात में शामिल तीसरे आरोपी ने खुद को गोली मार ली. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details