फतेहाबाद:जिले के हांसपुर गांव से हुस्न के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल (fatehabad honey trap case) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई इन महिलाओं के द्वारा हांसपुर गांव के एक व्यक्ति को घर बुलाकर दुष्कर्म करने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई थी. इसी मामले में पीड़ित को ब्लैकमेल किया जा रहा था और उससे 50 हजार रूपये की मांग की गई थी. पुलिस ने 25 हजार की दूसरी किस्त लेते समय रंगे हाथों महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि 16 अगस्त को मेनपाल नाम के एक व्यक्ति के फोन पर एक महिला का फोन आया. जिसमें उसने कहा कि वो मेनपाल से मिलना चाहती है. इसके बाद फतेहाबाद के शास्त्री नगर में महिला के घर पर मेनपाल पहुंचा जहां बलविंदर और रीना नाम की दो महिलाएं बैठी हुई थी. जैसे ही मेनपाल घर पर पहुंचा तो एक युवक सीताराम ने मेनपाल की गर्दन पकड़ ली और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगा दिया. उन महिलाओं और सीताराम ने मेनपाल सहित 50 हजार रूपये की मांग की.