फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में सीवरेज लाइन की खुदाई करते समय दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
टोहाना में सीवरेज लाइन की खुदाई करते समय तो मजदूर मिट्टी गिरने से दब गए. मजदूर 12 फुट नीचे दबे गए थे, जिन्हें तुरंत जेसीबी और आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों की सहायता से बाहर निकाला गया.
खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया इन्हें तुरंत जाखल के सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर इनकी प्राथमिक हालत ठीक बताई जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने इन्हें चेक किया है प्राथमिक हालत ठीक है. बाकी अधिक चिकित्सीय जांच के बाद सही रिपोर्ट सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- पलवल में बीजेपी नेता पर बुजुर्ग दंपत्ति को परेशान करने के लगे आरोप