हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना: ऑटो और ट्रक के टक्कर में दो की मौत, पाच लोग गंभीर रूप से घायल - टोहाना रोड हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मारी. जिसकी वजह से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं ऑटो में सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए.

Two killed in auto and truck collision five people seriously injured in tohana
टोहाना में ऑटो और ट्रक के टक्कर में दो की मौत

By

Published : Nov 19, 2020, 8:05 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के हिसार सड़क मार्ग पर एक ऑटो और ट्रक की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं 10 व्यक्ति घायल हो गए इनमें से पांच व्यक्तियों को गंभीर हालत में अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया.

इस हादसे में बच गए एक व्यक्ति ने बताया कि वो हिसार के पास के गांव रावलवास से नरवाना के गांव धाबी टेक सिंह में अपने परिजनों के यहां शोक व्यक्त करने जा रहे थे. इसी बीच एक ट्रक ने उनके वाहन में सीधी टक्कर मारी. जिसकी वजह से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं ऑटो में सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए.

मृतक व्यक्ति अजय ऑटो को चला रहा था. वहीं ऑटो में सवार एक अन्य महिला सुमित्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में 2 बच्चे भी घायल हो गए, जिन्हें टोहाना के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. पुलिस सड़क हादसे की जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल व्यक्तियों के बयान भी पुलिस ले रही है जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details