फतेहाबाद:टोहाना के भोडी गांव के श्मशान घाट की जमीन से दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं. देखने में दोनों ही हैंड ग्रेनेड काफी पुराने लग रहे हैं. जिन्हें अब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, भोडी गांव के श्मशान घाट में पैमाइश का काम किया जा रहा था, इस दौरान वहां मौजूद लोगों को ये हैंड ग्रेनेड मिले. हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया.
टोहाना में श्मशान घाट से मिले दो हैंड ग्रेनेड, पुलिस ने कब्जे में लिए ये भी पढ़िए:गोहाना: PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव
सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भोडी गांव से सूचना मिली थी कि गांव की शमशान भूमि में दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं, जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया. हैंड ग्रेनेड को पुलिस विभाग ने अपने पास सुरक्षित रखा है. उन्होंने बताया कि ये हैंड ग्रेनेड पुराने लग रहे हैं. इनकी सूचना हिसार उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.