हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में नाले में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े, 6 लोग घायल - फतेहाबाद ग्रामीण झगड़ा

Fatehabad crime news: फतेहाबाद के गांव बीघड़ में नाले में कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना में एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की टांग टूट गई.

fatehabad two groups clash
water issue fight fatehebad

By

Published : Nov 14, 2021, 1:25 PM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव बीघड़ और ढाणी मियां खां के रास्ते में बनी ढाणी में शनिवार को कुछ लोगों द्वारा घुसकर हवाई फायरिंग करने और तलवारों से हमला करने का (fatehabad two groups clash) मामला सामने आया है. घटना में एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की टांग टूट गई. घायलों का आरोप है कि युवक हाथों में डंडे, तलवार व पिस्तौल लिए हुए थे. पहले हवाई फायरिंग की फिर तलवारों से उन पर हमला किया.

इस घटना को उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें पिस्तौल और डंडा लिए एक युवक को उन्होंने पकड़ रखा है और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी वहां से फरार हो गए. नागरिक अस्पताल में आए गांव बीघड़ निवासी पालाराम ने बताया कि बीघड़ व मियां खां के बीच उनकी ढाणी है. वहीं पड़ोसी रमेश कुमार भी अपने परिवार के साथ रहता है. पालाराम ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था.

फतेहाबाद में नाले में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े, 6 लोग घायल

ये भी पढ़ें-सिरसा के दर्जनों लोगों को मिला बच्चों को जान से मारने का मैसेज, लिखा था- Your Children Have Been Killed

उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष ने यहां बाग लगाया है. जिसके साथ एक ही नाला भी बहता है जिसका पानी हम सबके खेतों में आता है. आरोपी पक्ष ने नाले में कूड़ा डाला जो कि पानी के साथ हमारे खेतों में आ गया. हमने कूड़ा वापस निकालकर खेत के किनारे रख दिया. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. तब भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि इसी रंजिश को लेकर शनिवार शाम कई गाड़ियों में काफी लोग तलवारें, डंडे और पिस्तौल लेकर आए और फायरिंग शुरू कर दी. बाद में तलवारें चलाते हुए उनके परिजनों को घायल कर दिया. इस घटना में राजवीर, सुंदर, भतेरी, सरला व विष्णु घायल हो गया. वहीं उनका कहना है कि दूसरे पक्ष का रमेश कुमार छत से कूदने लगा तो वह नीचे गिर गया और उसकी टांग भी टूट गई. डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से व्यवसायी के 15 लाख रुपये लेकर भागा आरोपी नौकर यमुनानगर में हुआ गिरफ्तार

वहीं इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के रमेश का कहना है कि करीब पांच-छह दिन पहले आरोपियों ने रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की थी. शनिवार को भी जब वह गुजर रहा था तो पालाराम पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. रमेश पक्ष के जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है उसका भी यही कहना है कि पालाराम पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर पीटा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details