फतेहाबाद: जिले के गांव बीघड़ और ढाणी मियां खां के रास्ते में बनी ढाणी में शनिवार को कुछ लोगों द्वारा घुसकर हवाई फायरिंग करने और तलवारों से हमला करने का (fatehabad two groups clash) मामला सामने आया है. घटना में एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की टांग टूट गई. घायलों का आरोप है कि युवक हाथों में डंडे, तलवार व पिस्तौल लिए हुए थे. पहले हवाई फायरिंग की फिर तलवारों से उन पर हमला किया.
इस घटना को उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें पिस्तौल और डंडा लिए एक युवक को उन्होंने पकड़ रखा है और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि बाकी वहां से फरार हो गए. नागरिक अस्पताल में आए गांव बीघड़ निवासी पालाराम ने बताया कि बीघड़ व मियां खां के बीच उनकी ढाणी है. वहीं पड़ोसी रमेश कुमार भी अपने परिवार के साथ रहता है. पालाराम ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें-सिरसा के दर्जनों लोगों को मिला बच्चों को जान से मारने का मैसेज, लिखा था- Your Children Have Been Killed
उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष ने यहां बाग लगाया है. जिसके साथ एक ही नाला भी बहता है जिसका पानी हम सबके खेतों में आता है. आरोपी पक्ष ने नाले में कूड़ा डाला जो कि पानी के साथ हमारे खेतों में आ गया. हमने कूड़ा वापस निकालकर खेत के किनारे रख दिया. इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. तब भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया.