फतेहाबाद: जिले के गांव गिलाखेड़ा के पास पुलिस ने कार सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी जयप्रकाश और पप्पू राम राजस्थान के जोधपुर इलाके के रहने वाले हैं और जोधपुर से हरियाणा में अफीम की सप्लाई करने के लिए आए थे.
पुलिस द्वारा नेशनल हाई-वे नंबर-9 पर चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी को रुकवा कर जब इनकी तलाशी ली तो मौके से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया.