हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में दो नशा तस्करों को लाखों रु की अफीम के साथ पकड़ा - दो नशा तस्कर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने दोनों के पास से लाखों रुपये की अफीम भी बरामद की है.

Two drug smugglers arrested with opium in fatehabad
Two drug smugglers arrested with opium in fatehabad

By

Published : Sep 9, 2020, 10:50 PM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव गिलाखेड़ा के पास पुलिस ने कार सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी जयप्रकाश और पप्पू राम राजस्थान के जोधपुर इलाके के रहने वाले हैं और जोधपुर से हरियाणा में अफीम की सप्लाई करने के लिए आए थे.

पुलिस द्वारा नेशनल हाई-वे नंबर-9 पर चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी को रुकवा कर जब इनकी तलाशी ली तो मौके से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया.

दो नशा तस्कर लाखों की अफीम के साथ गिरफ्तार, देखें वीडियो

फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी. दोनों आरोपियों से पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details